ड्यूटी ज्वाइनिंग के पहले दिन ही नर्सिंग होम की दीवार से लटकी मिली नर्स की लाश, रेप व हत्या की आशंका
उन्नाव। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में एक नर्सिंग होम (nursing home) में युवा नर्स (nurse) का शव (dead body) दीवार से लटकता हुआ मिला। नर्स का शव लटकता देखकर वहाँ हड़कंप मच गया। मृत युवती ने शुक्रवार को ही नर्सिंग होम में ज्वाइन किया था। युवती का रेप (rape) कर फिर उसकी हत्या (murder) करके शव को दीवार से लटकाए जाने का आरोप (allegation) लगाया जा रहा है।
पुलिस (police) ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम (autopsy) के लिए भेज दिया है। यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई है। उन्नाव में शनिवार की सुबह एक युवती का शव नर्सिंग होम की दीवार से लटका मिला। माता-पिता ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
इस मामले में तीन लोगों को आरोपी (charged) बनाया गया है। घटना की एफआईआर दर्ज (FIR filed) करके जाँच (investigation) की जा रही है। उन्नाव के एडिशनल एसपी (Additional SP) शशिशेखर सिंह ने कहा कि “न्यू जीवन अस्पताल (New Jeevan Hospital) में एक युवती का शव मिला है। मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया गया है।
कल से UP में बदल सकता है मौसम का रूख, मौसम विभाग ने लगाया बारिश व अंधड़ का अनुमान
परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।” रिपोर्ट के मुताबिक, युवती एक नर्स थी और शुक्रवार को उसके काम का पहला दिन था। ज्वाइन करने के अगले ही दिन वह मृत पाई गई। घटनास्थल (scene) पर युवती का शव दीवार से लटका था और लोग उसकी तस्वीरें (photographs) ले रहे थे।