ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तराखंड में अपने पैतृक आवास पर माँ से मिले योगी आदित्यनाथ, संन्यास के बाद पहली बार घर पर रात बिताएँगे CM

0

उत्तराखंड। यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस समय उत्तराखंड (Uttarakhand) में अपने पैतृक गाँव पंचूर (Panchur) में हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी माँ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और स्वास्थ्य (health) के बारे में जानकारी ली। संन्यास (sannyas) लेने के बाद ये सीएम योगी के लिए यह अहम मौका है, जब वह अपने घर में रात बिताएँगे। योगी से मिलने के लिए उनकी बहनें और भाई पहले ही घर पहुँच चुके हैं। इससे पहले पंचूर से 2 किमी दूर बिथ्याणी (Bithyani) में सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ (Guru Avedyanath) की प्रतिमा का अनावरण भी किया था ।

अब यूपी में ख़त्म होगा बिजली संकट, योगी सरकार ने आज से दो हज़ार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का किया इंतज़ाम

इस दौरान वह भावुक भी हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं 35 साल बाद अपने गुरुजनों से मिला हूँ। मैं आज जो भी हूँ, वह अपने माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूँ। मंगलवार को अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का पुण्य पर्व भी मनाया जा रहा है। ऐसे में सीएम योगी की माँ सावित्री देवी बहुत खुश भी हैं क्योंकि उनका बेटा उनसे मिलने के लिए आया है। सीएम की माँ की उम्र 83  साल है। उनसे मिलने के लिए सीएम योगी आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को आए थे। इस दौरान वह एक रात अपने पैतृक आवास में रुके भी थे।

महंत परमहंस दास फिर पहुँचे आगरा, ताजमहल के अंदर जाकर शुद्धिकरण करने की ज़िद पर अड़े

अब वह करीब पाँच वर्ष बाद अपने गाँव पहुँचे हैं। अपनी माँ से मिलने के दौरान सीएम योगी ने उनसे पूछा कि क्या वो उन्हें पहचानती हैं या नहीं..? जिसके बाद माँ ने सिर हिलाकर अपना जवाब दिया। मुलाकात के दौरान कई बार माँ-बेटे भावुक भी दिखे। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने पैतृक आवास (ancestral home) पर ही रुकेंगे। उनके लिए एक कमरा तैयार किया गया है और यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था (security system) को कड़ा रखा गया है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.