ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखनऊ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में पारदर्शी मानक न होने की CM से हुई शिकायत

0

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के वनस्पति विभाग (botanical department) में हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) की भर्तियों में पारदर्शी मानक न होने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) और राज्यपाल (governor) से की गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि भर्ती (Recruitment) का विज्ञापन (advertisement) तो निकाला गया लेकिन स्क्रीनिंग (screening) की नियमावली क्या होगी, इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल (portal) पर अपलोड (upload) नहीं की गई।

BSP के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस, सरेंडर करने का दिया गया समय

साथ ही राज्यपाल के निर्देश हैं कि परीक्षा के बाद शैक्षणिक स्कोर (academic score) और लिखित स्कोर (written score) के प्राप्तांक की मेरिट बनाई जाए जिसके आधार पर इंटरव्यू (interview) में बुलाया जा रहा है। लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग की तरफ से पोर्टल पर न तो शैक्षणिक और न ही लिखित परीक्षा का स्कोर दिखाया गया बल्कि व्यक्तिगत तौर पर सभी को मेल भेजा गया। यही नहीं पोर्टल पर इस बात की भी जानकारी नहीं है कि जिन लोगों को इंटरव्यू में बुलाया गया उनको किस आधार पर कॉल किया गया है। चंद्रेश सिंह नाम के परीक्षार्थी का आरोप (allegation) है कि कम अंक पाने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया जबकि ज़्यादा अंक वालों को कॉल ही नहीं आया।

भूमि अधिग्रहण में हुई अनियमितता केस में गाज़ियाबाद की पूर्व DM निलंबित, CM योगी की बड़ी कार्रवाई

यही नहीं उन लोगों को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया जिन्होंने परीक्षा (examination) नहीं दी। अभ्यर्थियों (Candidates) का ये भी आरोप है कि नियम यह है कि साक्षात्कार के 15 दिन पहले अभ्यर्थियों को सूचना देनी होती है, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए साक्षात्कार 9,10 और 11 तारीख को है और मेल 6 तारीख को आया है। विश्वविद्यालय की भर्ती को लेकर यह शिकायतें (complaints) मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई हैं।

उधर जब इन शिकायतों के बावत वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नलिनी पांडेय से बात की गई तो उनका कहना है कि कुछ शिकायतें आई थीं जिनको ठीक कर लिया गया था। लेकिन प्राप्तांक विश्वविद्यालय की वेबसाइट (website) पर क्यों नहीं अपलोड किए गए इस बाबत उनका कहना था कि सभी अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत तौर पर प्राप्तांक भेज दिए गए हैं। अगर किसी को जानकारी चाहिए तो RTI के ज़रिए वह ले सकता है। उनका कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि बिना परीक्षा दिए किसी को इंटरव्यू के लिए बुला लिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.