खेत में घुसा दलित तो लगेगा 5000 का जुर्माना और खाने होंगे 50 जूते, मुजफ़्फ़रनगर में मनबढ़ ने खुलेआम कराई मुनादी
मुजफ़्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) जनपद में एक व्यक्ति की दबंगई का वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसमें वह गाँव में बाक़ायदा मुनादी (Munadi) कराकर दलित (Dalits) परिवारों को खुलेआम धमकी देता दिख रहा है। यह मामला चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गाँव का है, जहाँ सोमवार को कुख़्यात अपराधी (notorious criminal) रहे विक्की त्यागी के पिता राजबीर सिंह के द्वारा एक तुगलकी फरमान (Tughlaqi decree) जारी किया गया। राजवीर सिंह ने गाँव में बाक़ायदा मुनादी कराकर दलित समाज के लोगों को चेतावनी दी है कि अगर उसके खेत पर, समाधी या ट्यूबवेल पर अगर दलित समाज का कोई भी व्यक्ति जाएगा तो उस पर पाँच हज़ार रुपयों का जुर्माना (Fine) और 50 जूतों की सजा (punishment) दी जाएगी।
मुनादी के दौरान गाँव के किसी व्यक्ति ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया। एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने तत्काल ही इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। उनके आदेश पर क्षेत्रीय पुलिस (police) ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत (case registered) कर तथाकथित प्रधान राजवीर सिंह और उसके एक अन्य साथी को गिरफ़्तार (arrest) कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
भूमि अधिग्रहण में हुई अनियमितता केस में गाज़ियाबाद की पूर्व DM निलंबित, CM योगी की बड़ी कार्रवाई
वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आरोपी (charged) राजवीर सिंह के ऊपर भविष्य में गुंडा अधिनियम (gunda act) के अंतर्गत भी कार्यवाही भी की जाएगी। आपको बता दें कि आरोपी राजवीर सिंह का बेटा विक्की त्यागी अपने समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख़्यात अपराधी (notorious criminal) रह चुका है। मुज़फ्फरनगर कोर्ट (court) में पेशी के दौरान गोलियों से भूनकर उसकी हत्या (murder) कर दी गई थी। विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी भी कई आपराधिक मामलो में जेल (jail) में बंद है, जिसके चलते राजवीर सिंह ने ये दबंगई (domineering) की मुनादी गाँव में कराई है।