ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफ़ी सर्वे के दौरान निकला साँप, कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष पहुँचे मंदिर के अंदर
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi mosque) और शृंगार देवी मंदिर विवाद (Shringar Devi mandir controversy) को लेकर कोर्ट के आदेश (court’s order) पर तीनों तहखाने (basement) का सर्वे (survey) अब पूरा हो चुका है। अब टीम पश्चिमी दीवार का सर्वे कर रही है। इस बीच यहाँ सर्वे के दौरान साँप निकलने से सनसनी फैल गई।
अधिकारियों (officers) ने तुरंत साँप पकड़ने वाले को यहाँ बुलाया है। ज्ञानवापी मस्जिद में दो कमरों और तहखानों के ताले खुल गए हैं। मस्जिद परिसर के पास लगी बैरिकेडिंग (barricading) के अंदर सर्वे टीम पहुँच गई है। पुलिस कमिश्नर (police commissioner) ए सतीश गणेश और डीएम कौशल राज (DM Kaushal Raj) खुद मौके पर मौजूद हैं। इन दो आला अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से सर्वे हो रहा है, जिसके आज ही पूरा होने की उम्मीद है। ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी (intajamia committee) ने मस्जिद परिसर में स्थित तहखाने की चाभी अभी नहीं सौंपी है, जिसके बाद प्रशासन (Administration) ने कुछ समय का अल्टीमेटम (ultimatum) दिया।
सर्वे टीम चाभी का इंतजार कर रही है। ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को रेड जोन (red zone) के भीतर सर्वे का कार्य पूरा कराया जाना है। इसके लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। प्रशाासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद करा दिया है। इलाके में आने वाले हर किसी पर पैनी नज़र रखी जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) से पहले करीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक (Thana Chauk) के पास सभी लोगों को रोक दिया गया है। यहाँ भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स (police force) तैनात है। कोर्ट कमिश्नर (Court commissioner) सहित सभी पक्ष अंदर चले गए हैं।
वाराणसी कोर्ट (Varanasi court) ने किसी भी हालत में सर्वे की कार्रवाई ना रोकने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई भी बाधा उत्पन्न करता है तो सख़्त कार्रवाई के निर्देश वाराणासी डीएम के द्वारा दिए गए हैं। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के लिए सभी पक्ष परिसर पहुँच चुके हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर बैरिकेडिंग लगाकर आम लोगों की आवाजाही (movement) पर रोक लगा दी गई है। यहाँ 8 बजे से 12 बजे के बीच होना था सर्वे। ज्ञानवापी मस्जिद की रखरखावकर्ता संस्था ‘अंजुमन इंतजामिया मसाजिद’ के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने कहा, ‘हमने सिविल जज (civil judge) रवि कुमार दिवाकर की अदालत द्वारा बृहस्पतिवार को पारित आदेश को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है। न्यायालय ने कहा है कि वह इस पर कोई आदेश देने से पहले सभी फाइलें देखेगा।
अगर वह इस मामले पर कोई आदेश नहीं देता है तो हम हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘तब तक हम जिला अदालत द्वारा दिए गए आदेश के पालन में सहयोग करेंगे।’ वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफ़ी (videography) करने के आदेश देने के साथ ही दोनों तहखानों को खोलकर उसकी भी वीडियोग्राफ़ी करने का आदेश दिया था। इस दौरान तीनों अधिवक्ता आयुक्त (advocate commissioner) के साथ दोनों पक्षों के पाँच-पाँच अधिवक्ता और एक सहायक के अलावा वीडियोग्राफ़ी टीम भी वहाँ मौजूद रहेगी।