ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कल CM योगी से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कालिदास मार्ग पर डिनर कर देंगे सुशासन का मंत्र

0

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जोड़ी की लोकप्रियता देश के साथ-साथ विदेशों (foreign) में भी है। चुनावी मंच (election platform) पर तो योगी-मोदी की जोड़ी का असर दिखता ही है और अब सरकार (government) और सुशासन (good governance) के स्तर पर भी ये केमिस्ट्री और मज़बूत करने की तैयारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी 16 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 5 कालिदास मार्ग (Kalidas Marg) पर डिनर करेंगे और सुशासन का मंत्र देंगे।

उन्नाव में एक फैक्ट्री में वॉटर टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई मौत

इस मुलाकात को सीएम योगी की राह सुगम बनाने की ओर एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी 16 को ही बुद्ध पूर्णिमा (Buddh Purnima) के मौके पर नेपाल (Nepal) के लुम्बिनी गार्डन (Lumbini gaurd) में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने वाले हैं।

प्रधानमंत्री इसके लिए दिल्ली (Delhi) से कुशीनगर (Kushinagar) होते हुए नेपाल जाएँगे और फिर वहाँ से लौटकर शाम को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, सभी मंत्रियों (ministers) 16 मई को लखनऊ (Lucknow) में ही रुकने और अपना आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR test) करवाने को भी कहा गया है।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफ़ी सर्वे के दौरान निकला साँप, कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष पहुँचे मंदिर के अंदर

इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम (SPG team) ने भी सुरक्षा और प्रोटोकॉल (protocol) की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है। चुनाव (election) के बाद पीएम मोदी का इस तरह सीएम आवास आना और उनकी टीम के साथ बैठक करना कई सारे संदेश दे रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की रणनीति (strategy) तैयार करने में तो यह लाभदायी होगा ही, साथ ही यह योगी के नेत्रित्व पर निर्विवाद मुहर (undisputed seal) के तौर पर भी देखा जा रहा है।

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार जीत हासिल करने का सपना पूरा करने के लिए यूपी (UP) एक बार फिर से बड़ा फैक्टर होगा, जिसमें योगी-मोदी दोनों के ही जमीनी काम सत्ता (Power) का रास्ता तय करने वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.