ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ट्रेन ठहराव की माँग को लेकर बड़हिया स्टेशन पर दूसरे दिन भी जारी आंदोलन, 30 ट्रेनें हुईं रद्द तो 56 का किया गया रूट डायवर्ज़न

0

पटना। बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) में ट्रेन ठहराव की माँग (train stoppage request) को लेकर बड़हिया स्टेशन (Badahiya station) पर दूसरे दिन भी रेल संघर्ष समिति (Rail Sangharsh Samiti) द्वारा आंदोलन (Agitation) जारी है। काफी संख्या में आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक (railway track) पर बैठकर रेल परिचालन को बाधित किया। लगभग 24 घंटे से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra express) को बड़हिया स्टेशन पर रोक कर रखा गया। वहीं आंदोलन को लेकर बड़हिया स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिसबल (police force) और दंडाधिकारी (magistrate) की तैनाती की गई है।

बिजनौर के एनआईए अफ़सर व उनकी पत्नी की हत्या मामले में गिरफ़्तार आरोपी गैंगस्टर मुनीर व रैयान को कोर्ट ने माना दोषी

रेल परिचालन बाधित रहने से यात्रियों (passengers) को काफी परेशानी हो रही है। वहीं आंदोलनकारी ट्रेन ठहराव की माँग पर अड़े हैं। बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी 9 ट्रेनों के ठहराव की माँग पर अड़े हुए हैं। इस रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण नई दिल्ली – हावड़ा रेलखंड 21 घंटे से जाम है। 56 से अधिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट (route divert) हुआ, 30 ट्रेनें रद्द (train cancel) हुई हैं। बड़हिया स्टेशन पर पटरियों पर जमे हैं आंदोलनकारी। ये सभी ट्रेन ठहराव की माँग को लेकर प्रदर्शन (demonstration) कर रहे हैं। धरने में शामिल लोगों का कहना है कि वे माँगें पूरी होने तक नहीं हटेंगे, उनके लिए वहीं स्टेशन (station) पर खाने की व्यवस्था की जा रही है।

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा हुआ रद्द, उनके आगमन पर संतों व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध

लखीसराय के जिलाधिकारी (DM) संजय कुमार के मुताबिक, पटना (Patna) से करीब 120 किलोमीटर दूर बड़हिया स्टेशन पर अपनी माँगों को लेकर बड़ी संख्या में लोग पटरियों पर बैठ गए। आंदोलनकारी स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने की माँग कर रहे थे जिनका वहाँ कोई ठहराव नहीं था।

जिलाधिकारी और रेलवे पुलिस उपाधीक्षक (Railway Deputy Superintendent of Police) इमरान परवेज़ द्वारा आंदोलनकारियों को अपना आंदोलन वापस लेने के लिए मनाने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला और शाम होने के बाद उन्होंने अपनी अनिच्छा के स्पष्ट संकेत के तौर पर पटरियों पर अपना भोजन तैयार करना शुरू कर दिया। हाजीपुर (Hajipur) स्थित ईसीआर मुख्यालय (ECR Headquarters) के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

उनमें राज्य को कोलकाता (Kolkata), सियालदह (Siyaldah) और जसीडिह (Jasideeh) से जोड़ने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ईसीआर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति (Press release) में कहा गया है कि लंबी दूरी की 29 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया जिनमें हावड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस, आसनसोल-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस और कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इसके अलावा पटना से जसीडिह जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को टेकबीघा (Tekbigha) में समाप्त करना पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.