ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बरेली में हुआ भयंकर सड़क हादसा, ट्रक व एंबुलेंस की भीषण भिड़ंत में 7 लोगों की हुई मौत

0

बरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 7 लोगों की मौत (death) हो गई। हादसा बरेली (Bareilly) जिले में मंगलवार तड़के सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित तेज रफ़्तार एंबुलेंस (ambulance) पहले डिवाइडर (divider) से टकराई फिर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दिल्ली (Delhi) से एंबुलेंस से चेकअप कराकर लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताया है।

UP की जेलों में बंदियों द्वारा बनाए गए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जल्द ही आम जनता के लिए होंगे उपलब्ध, साल भर सामानों को खरीद सकेंगे लोग

सीएम ऑफिस (CM Office) से ट्वीट (tweet) में कहा गया, “#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।” एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन (district administration) के अधिकारियों को घायलों (injured) का समुचित उपचार (treatment) कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.