डच सांसद के नए बयान ने फिर खड़ा कर दिया हंगामा , इन्होंने पैगम्बर विवाद पर नूपुर शर्मा का किया था समर्थन
नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम मुल्कों के गुस्से के बाद बुधवार को आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में फिदायीन हमले की धमकी दी है ।
नुपुर शर्मा को समर्थन देकर सुर्ख़ियों में आए नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने इस धमकी को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने भारतीयों से कहा है कि अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने नहीं झुकें, क्योंकि ये संगठन बर्बरता को प्रदर्शित करते है ।
UP में BJP मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को दे सकती है MLC का टिकट
विल्डर्स ने भारतीयों से अपील करते हुए कहा है कि वह अल कायदा जैसे आतंकियों के सामने हथियार न डालें ।उनका कहना है कि इस प्रकार के संगठन बर्बरता को दर्शाते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, अलकायदा जैसे आतंकियों के सामने नहीं झुकें, ये बर्बरता के प्रतीक हैं। अल कायदा और तालिबान ने वर्षों पूर्व मुझे हिटलिस्ट में डाल दिया था। एक सबक, आतंकियों के सामने कभी मत झुको, कभी नहीं। बात दें कि उन्होंने इस मामले पर मुस्लिम मुल्कों के गुस्से को हास्यास्पद भी बताया था। उन्होंने विरोध कर रहे देशों को पाखंडी करार देते हुए कहा कि इन देशों में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, इन पाखंडियों की न सुनें। मुस्लिम देशों में लोकतंत्र नहीं है. कोई नियम, कानून या आज़ादी नहीं है। वे अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करते हैं और मानवाधिकारों का अनादर करते हैं। इनकी आलोचना की जानी चाहिए। गीर्ट विल्डर्स ने यह भी कहा था कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।