सीएम योगी के लिए एक मुस्लिम युवक ने दिखाई दीवानगी, सीने पर गुदवाया टैटू और कही चौंका देने वाली बात
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए एक मुस्लिम युवक ने ऐसी दीवानगी दिखाई है, जो चारों तरफ चर्चा का विषय (topic of discussion) बन गई है। इस मुस्लिम युवक का नाम यामीन सिद्दीकी (Yameen Siddiqui) है और उन्होंने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवाया (tattooed) है। गौरतलब है कि 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन था।
इसीलिए उन्हें विशेष उपहार देने के लिए यामीन ने अपने सीने पर टैटू गुदवा लिया। अब यामीन सीएम योगी से मिलना चाहते हैं और उन्हें अपना टैटू दिखाना चाहते हैं। यामीन की उम्र 23 साल है और वह सीएम योगी को अपना आदर्श (idol) मानते हैं। यूपी के फर्रुख़ाबाद (Farrukhabad) और मैनपुरी (Mainpuri) के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज (Tehsil Aliganj) के कस्बा सराय अगस्त (Kasba Sarai August) में यामीन का घर है और वह फुटवियर का काम करते हैं।
यामीन शुरू से ही सीएम योगी की कार्यशैली और जन योजनाओं (public plans) से प्रभावित हैं। जब उनके टैटू गुदवाने की बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी आलोचना की। हालांकि यामीन का कहना है कि जब से योगी की सरकार (Yogi government) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बनी है, तब से प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। यामीन कहते हैं कि योगी सरकार की योजना सभी गरीबों के लिए समान है और इसमें किसी के साथ भेदभाव (discrimination) नहीं होता, फिर चाहे वो हिंदू (Hindu) हो या मुस्लिम (Muslim)।
बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former spokesperson Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Mohammad) पर बयान के बाद हुई पत्थरबाजी (stone pelting) और बवाल के बारे में यामीन का कहना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं। विपक्ष (Opposition) ने उनको बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रची (conspiracy) है।