ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP की मंत्री सोनम किन्नर ने महान दल के‌ नेता केशव देव मौर्य को लेकर की टिप्पणी, कहा गिफ़्ट में दूँगी फॉर्च्यूनर

0

यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मंत्री सोनम किन्नर (minister Sonam Kinnar) ने महान दल (Mahan Dal) के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) को लेकर एक टिप्पणी की है। सोनम ने कहा कि केशव देव मौर्य भाजपा (BJP) में आ जाएँ तो मैं उन्हें एक फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी गिफ्ट करूँगी। बता दें कि सोनम किन्नर को राज्यमंत्री (State Minister) का दर्जा प्राप्त है। सोनम ने कहा कि महान दल के अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हो जाएँ तो वे सभी किन्नरों से 10-10 हज़ार रुपए का चंदा (donation) लेंगी और केशव देव मौर्य को एक फॉर्च्यूनर गिफ़्ट करेंगी।

यूपी के बस्ती जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौकै पर हुई मौत

दरअसल, हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Assembly election) में महान दल ने सपा (SAPA) के नेतृत्व वाले विपक्षी खेमे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। दोनों दलों के नेता एक मंच भाजपा को उखाड़ फेंकने का दंभ भरते नज़र आए थे। लेकिन चुनाव के नतीजे इसके उलट आए और भाजपा को जीत मिली। सपा और महान दल के गठबंधन (alliance) के बाद दिवाली (Diwali) पर सपा ने केशव देव मौर्य को फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट की थी।

प्रयागराज में घर पर बुलडोज़र चलने के मामले में सरकार से नाराज़ हुए अखिलेश, कहा बेगुनाहों के साथ हो रही है ज्यादती

चुनाव बीतने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं और महान दल ने सपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया। गठबंधन तोड़ने से नाराज़ सपा ने उनसे गाड़ी वापस माँग ली। गठबंधन टूटने के बाद केशव देव मौर्य ने सपा एमएलसी उदयवीर सिंह को मैसेज कर कहा था कि जो फॉर्च्यूनर कार मुझे अलॉट की गई थी, उसे आपने वापस माँगा है। उन्होंने ये भी लिखा है कि वो फॉर्च्यूनर कार बैक करते समय पोल से टकरा गई है। आगरा (Agra) की एजेंसी में उसकी मरम्मत हो रही है। महान दल के अध्यक्ष ने आगे ये भी लिखा है कि किसी को अथॉरिटी लेटर (authority letter) देकर मँगा लें या बन जाने के बाद वे उसे वापस भेज देंगे।

बिना रिपेयर (repair) किए ही ले गए कार केशव देव मौर्य ने इसके बाद एक और मैसेज किया। इसमें लिखा कि सपा के पदाधिकारी रिंकू यादव आपके (उदयवीर सिंह) आदेश का हवाला देकर बिना रिपेयरिंग के समय ही फॉर्च्यूनर कार तुरंत वापस ले जाने पहुँचे हैं। एजेंसी (agency) से कार दिला दे रहा हूँ। उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) ने इसके जवाब में “ओके” लिखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.