केन्द्र सरकार की स्कीम “अग्निपथ” का पूरे देश में जमकर हो रहा विरोध, सरकारी संपत्तियों का नुकसान कर रहे प्रदर्शनकारी
लखनऊ। सेना में भर्ती (enlist in the army) के लिए केंद्र सरकार (central government) की लाई गई स्कीम ‘अग्निपथ’ (scheme Agnipath) को लेकर देश भर में लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन (protest) जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में भीड़ ने ट्रेन के कोच में आग लगा दी। बलिया बिहार सीमा (Bihar border) पर है। बलिया स्टेशन पर अन्य ट्रेनों में भी भीड़ ने तोड़फोड़ की। भीड़ ने दुकानों और रेलवे की संपत्ति (railway property) को नुकसान पहुँचाया। वहीं पुलिस (police) दावा कर रही है कि स्थिति नियंत्रण में है।
बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने ट्रेन में आग लगाने की घटना पर कहा कि रेलवे स्टेशन और स्टेडियम (stadium) में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना पर तत्काल सीनियर अधिकारियों ने वहाँ पहुँचकर उनसे बात की और उन्हें हटाया। वहाँ से जाने के दौरान छात्रों ने स्टेशन के पास खड़ी एक खाली ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद सबको वहाँ से हटा दिया गया है। साथ ही उन इलाकों में अब पुलिस पेट्रोलिंग (police patrol) कर रही है। बलिया में तोड़फोड़ के दौरान एक प्रदर्शनकारी (demonstrators) घायल (injured) भी हो गया। शहर के भृगु आश्रम इलाके (Bhrigu Ashram localities) में युवकों ने जमकर पथराव (stone pelting) किया है।
वहीं, पश्चिम यूपी के फिरोज़ाबाद (Firozabad) में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह-सुबह बसों में तोड़फोड़ की गई। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में बनारस (Banaras) में भी बहुत से लड़के सड़कों पर उतरे। बनारस के चौबेपुर इलाके से पैदल मार्च किया। वंदे मातरम (Vande Mataram) का नारा लगाते हुए निकले, तो कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की घटना भी हुई। सैकड़ों की संख्या में लड़के अपना मुँह ढके हुए और हाथ में डंडा लेकर सड़कों पर निकले, लेकिन बनारस में कहीं एक जगह इकट्ठा नहीं हुए। बल्कि सड़कों पर चलते हुए जो भी सरकारी वाहन मिला उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
बनारस के रोडवेज बस स्टैंड (roadways bus stand) पर इन लड़कों ने दर्जनों बसों को नुकसान पहुँचाया। उसके बाद आगे बढ़ते हुए रास्ते में जो कुछ मिला, उसे तोड़ दिया। पुलिस के साथ इनकी आँख मिचौली होती रही, लड़के आगे-आगे और पुलिस उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश करती रही। लेकिन तोड़फोड़ कर ये लड़के गायब हो जा रहे थे। वहीं आगरा (Agra) में भी युवाओं का अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन जारी है। युवाओं ने आगरा-ग्वालियर-मुंबई मार्ग (Agra Gwalior Mumbai Road) जाम कर जमकर उत्पात मचाया। भीड़ ने पथराव भी किया और पुलिस की गाड़ी तोड़ दी। सूचना के बाद अतिरिक्त फोर्स को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।
घटना आगरा के मलपुरा क्षेत्र के बाद गाँव के पास की है। यूपी के मथुरा में भी छात्रों ने NH-2 जाम करने का प्रयास किया। पुलिस पर पथराव भी किया गया। पुलिस ने नियंत्रण के लिए आँसू गैस के गोले (tear gas balls) छोड़े और लाठीचार्ज (lathi charge) किया। छात्रों ने कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। अग्निपथ योजना को लेकर बलिया में बवाल को देखते हुए जिला प्रशासन (district administration) अलर्ट है। पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pt. Deen Dayal Upadhyay Junction) के एसपी अंकुर अग्रवाल ने सुरक्षा की कमान संभाली है। डीडीयू जंक्शन सहित जिले के सैयदराजा, चंदौली, मंझवार और सकलडीहा स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किये गए। जिले की बिहार सीमा से सटा स्टेशन सैयदराजा डीडीयू रेल डिवीजन में आता है।
एसपी ने RPF, GRP पुलिस बल के साथ डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा का जायज़ा लिया। अग्निपथ योजना की आग रायबरेली (Raibareilly) भी पहुँच गई। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र (Lalganj Kotwali area) के गाँधी चौराहा के पास भारी संख्या में छात्र प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है। आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने संयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया है। उनका कहना है कि अग्निपथ योजना वापस लें नहीं तो बिहार बंद और फिर भारत बंद (Bharat Bandh) किया जाएगा। उनका कहना है कि जॉब (job) के नाम पर जुमला और बहाली (reinstatement) की उम्र में रिटायरमेंट (retirement) स्वीकार नहीं की जाएगी। सरकार (government) भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत और मनोबल के साथ खिलवाड़ ना करे। इधर बिहार में भी प्रदर्शन का खासा असर देखा जा रहा है।
सुबह से ही छात्र सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतर गए और हंगामा करने लगे। बिहार में सड़क जाम करने के अलावा कई ट्रेनों में आग लगा दी गई। ये सभी युवा बहाली की पुरानी पद्धति लागू करने की माँग कर रहे हैं। दरभंगा (Darbhanga) से नई दिल्ली (New Delhi) जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में समस्तीपुर (Samastipur) में आग लगा दी गई। जिससे ट्रेन की चार बोगियाँ जलकर खाक हो गईं। उपद्रवियों (miscreants) ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट भी की। घटना समस्तीपुर-मुजफ्फ़रपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास की है। वहीं जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन (Jammu Tawi Guwahati Express Train) में भी उपद्रवियों ने आग लगी दी। जिसमें ट्रेन की दो बोगी जल गई। ये हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है।