ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आज जुमे की नमाज़ को लेकर पूरे यूपी में जारी है हाई अलर्ट, राज्य सरकार ने पुलिस व आरएएफ को दिया मुस्तैद रहने का आदेश

0

उत्तर प्रदेश। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज़ (jumma namaz) को लेकर हर तरफ हाई अलर्ट (high alert) है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस अतरिक्त सावधानी बरत रही है। 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा पिछले शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में फैल गई थी। जिसको मद्देनज़र रखते हुए इस बार पुलिस (police) और भी सावधान है।

राज्य सरकार (state government) ने पुलिस, पीएसी (PAC) और आरएएफ (RAF) को अलर्ट पर रखा है। साथ ही किसी भी तरह की स्थिति से निबटने को तैयार रहने को कहा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था (Additional Director General of Police Law and Order) प्रशांत कुमार ने बताया- शुक्रवार के लिए प्रदेश भर में इस बार विभिन्न जिलों में पीएसी की 130 और आरएएफ की 10 कंपनियाँ लगाई गई हैं।

UP की मंत्री सोनम किन्नर ने महान दल के‌ नेता केशव देव मौर्य को लेकर की टिप्पणी, कहा गिफ़्ट में दूँगी फॉर्च्यूनर

जिन जिलों में विरोध प्रदर्शन (Protest) की आशंका है, वहाँ अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जोन (zone) और रेंज स्तर (range level) पर पीएसी व पुलिस बल भी उपलब्ध रहेगा। पुलिस व अन्य सुरक्षादलों ने फ्लैग मार्च (flag march) किया है। सोशल मीडिया (social media) पर खास निगरानी बरती जा रही है। जो इलाके ज़्यादा संवेदनशील हैं, उनकी ड्रोन (drone) से निगरानी की जायेगी। इसके अलावा विभिन्न धर्मगुरुओं (religious leaders) से संवाद किया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी (Western UP) में विशेष सतर्कता रहेगी। संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफ़ी (videography) भी कराई जाएगी।

अब तक नौ जिलों से 357 लोगों को गिरफ़्तार (arrest) किया गया है। इनमें से प्रयागराज (Prayagraj) में 97, सहारनपुर (Saharanpur) में 85, हाथरस (Hathras) में 55, अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में 41, मुरादाबाद (Muradabad) में 40, फिरोज़ाबाद (Firozabad) में 20, लखीमपुर (Lakhimpur) में 8, अलीगढ़ (Aligarh) में 6 और जालौन (Jalaun) में 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। लखनऊ (Lucknow), कानपुर और उन्नाव (Unnav) में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था (Law and order) का जायज़ा लिया। 3 जून को कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था, यहाँ पर आज पीएसी, आरएएफ और क्यूआरटी (QRT) तैनात की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.