ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आज शाम 4 बजे तक घोषित किया जाएगा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम, इस आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट जारी किया जाना है। इसको लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। रिज़ल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट (official website) upmsp.nic.in और upresults.nic.in पर की जाएगी। इसके साथ ही News18 की वेबसाइट के करियर पेज (career page) पर भी रिज़ल्ट जारी किया जाएगा। #upboardresult2022

केन्द्र सरकार की स्कीम “अग्निपथ” का पूरे देश में जमकर हो रहा विरोध, सरकारी संपत्तियों का नुकसान कर रहे प्रदर्शनकारी

जहाँ से स्टूडेंट अपनी मार्कशीट डाउनलोड (marksheet download) कर सकेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि यूपी बोर्ड (UP board) के हर अपडेट (update) के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.nic.in पर जाएँ। यहाँ 10वीं या 12वीं एग्ज़ाम रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपना 12वीं का सब्जेक्ट चुनें और रोल नंबर एंटर करें।

मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले (display) हो जाएगी। उसका प्रिंट आउट (print out) निकाल लें। कुछ दिनों बाद स्कूल के माध्यम से रिज़ल्ट की हार्डकॉपी (hard copy of marksheet) प्राप्त कर सकेंगे। ऐस स्टूडेंट्स जो यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं। वे स्क्रूटनी (scrutiny) के ज़रिए अपने मार्क्स का कैलकुलेशन (calculation of marks) दोबारा करवा सकते हैं। यह कार्य 30 दिन के अंदर पूरा करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.