CM योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना, जनता से कहा आपके चुने नेता ने तो बीच मझधार में ही छोड़ दिया आपका साथ….
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ (Azamgarh) को समाजवादी पार्टी की (पिछली) सरकार ने ‘आतंक का गढ़’ (stronghold of terror) बना दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bhartiya Janata party) की डबल इंजन की सरकार ने इसे विकास (development) से जोड़ने का कार्य किया है। योगी ने सपा (SAPA) और बसपा (BSP) पर आरोप (allegation) लगाया कि ‘उत्तर प्रदेश के विकास में सपा और बसपा, राहु (Rahu) और केतु (Ketu) हैं, ये विकास के क्रूर ग्रह हैं, इनसे आप जितनी दूरी बनाएँगे, विकास उतना ही नज़दीक आएगा।’
सोशल मीडिया पर भारत बंद की अफ़वाह को देखते हुए पुलिस ने वाराणसी को छावनी में किया तब्दील
आजमगढ़ लोकसभा (Azamgarh Lok Sabha) के उपचुनाव (by-election) में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में चक्रपानपुर और बिलरियागंज (Bilariaganj) में आयोजित जनसभाओं (public meetings) को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा और कहा, “आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी की सरकार ने आतंक का गढ़ (stronghold of terror) बना दिया था, बहुजन समाज पार्टी भी उससे कभी अपने आपको मुक्त नहीं कर पाई लेकिन आजमगढ़ को विकास के साथ जोड़ने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने किया है।” भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि आजमगढ़ में जिन्हें आपने चुना था, वह विकास तो नहीं करा पाए, बल्कि उन्होंने आपके सामने पहचान का संकट जरूर खड़ा कर दिया और फिर आजमगढ़ को मझधार में छोड़कर गायब हो गए। उन्होंने कहा, “हम मानते थे कि अखिलेश जी विधायक (MLA) बन गए हैं, तब भी आजमगढ़ को नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि आजमगढ़ ने संकट के समय में उनका साथ दिया है।
अग्निपथ का देश में अब भी दिख रहा असर: हिंसक घटनाओं के चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनें की गईं रद्द
यद्यपि यहाँ के कार्यकर्ता संशय में थे कि वह धोखा (Danger) जरूर देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल (corona pandemic) में अखिलेश यादव सांसद रहते हुए भी यहाँ हाल चाल लेने नहीं आए लेकिन कोरोना काल में मैं यहाँ तीन बार आया था। गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मैनपुरी (Mainpuri) के करहल (Karhal) से जीतने के बाद आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था। अखिलेश यादव के इस्तीफ़े से रिक्त हुई आजमगढ़ संसदीय सीट पर 23 जून को मतदान (vote) होगा। यहाँ सपा प्रमुख के चचेरे भाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
इसके पहले 2014 में आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) चुनाव जीते थे। योगी ने सपा पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सपा ने पहले एक दलित नौजवान को टिकट देने का वादा किया और फिर सैफई परिवार (Saifai family) में टिकट चला गया। उन्होंने कहा कि बहन जी (मायावती) (Mayawati) ने जिन्हें अपना प्रत्याशी (शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली) बनाया है, सपा उन्हें भी धोखा दे चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ( शाह आलम) सपा में गए थे लेकिन सपा ने टिकट से वंचित कर बेरोजगार कर दिया था क्योंकि सपा की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय (Supreme court) से जमानत (bail) मिलने के बाद 27 माह बाद जेल से छूटे सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खाँ (Azam Khan) ने शनिवार को आजमगढ़ की चुनावी जनसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपने और अपने परिवार के उत्पीड़न का आरोप (allegation of harassment) लगाया था। योगी ने भीड़ से पूछा, “क्या इस बार भी सड़क पर अलविदा जुमे की नमाज हुई..? नहीं हुई न। अब कहीं लाउडस्पीकर तो नहीं बजता है न..?” उन्होंने दावा किया कि आगे भी नहीं बजेगा और हमारी सरकार का एजेंडा विकास के साथ ही सभी को सुरक्षा प्रदान करना है।
योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) (Varanasi) और अपने गृह जिले गोरखपुर (Gorakhpur) के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए निरहुआ (Nirahua) को वोट देने की अपील की। आजमगढ़ के विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal express way) की आधारशिला जुलाई 2018 में रखी और कोरोना काल के बावजूद नवंबर 2021 में उन्होंने इसका लोकार्पण (launch) किया और अब आजमगढ़ के लोग दो घंटे में लखनऊ (Lucknow) जा सकते हैं।