वैज्ञानिकों को मिला 1 करोड़ साल से ज्यादा पुराना Fossil….
शायद आपको यकीन न हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस धरती पर कुछ ऐसे जीव थे, जो कुछ-कुछ भालू जैसे दिखते थे और कुछ-कुछ डॉग जैसे, जिनके मजबूत जबड़े बड़े से बड़े जानवर को फाड़ डालने का दम रखते थे। जो हाल ही में वैज्ञानिकों के एक समूह का मिला है, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी चौंक गए हैं। यह एक ऐसे जानवर का फॉसिल है, जो मांस खाता रहा होगा, जिसके जबड़े इतने मजबूत होंगे, जो कुछ ही सेकंड में किसी भी जानवर की हड्डियों को चकनाचूर कर दें।
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी….
जो फॉसिल मिला है, वो किसी जानवर का लोअर जॉ है, यानि कि नीचे का जबड़ा, जिसे देखकर वैज्ञानिक यह अनुमान लगा रहे हैं कि जानवर बहुत विशालकाय रहा होगा। यह जानवर संभवतः एक करोड़ बारह लाख यानि कि 12 मिलियन साल पहले धरती पर रहा होगा।
अग्निपथ पर सुप्रीम कोर्ट से बोली केंद्र सरकार….
फॉसिल्स की स्टडी करने वाले विशेषज्ञ Bastien Mennecart और पेपर के दूसरे सह लेखक के अनुसार, फॉसिल के रूप में मिली जॉ-बोन में अलग किस्म के लोअर प्रीमोलार मिले हैं, जिससे ये पता चलता है कि जानवर प्रिडेटर यानि शिकारी करने खाने वाला ही रहा होगा, जिसका वजन 200 किलो से ज्यादा ही होगा।
देश की पहली रैपिड ट्रेन पटरी पर उतरी, दिल्ली से साहिबाबाद के बीच….