ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चाइनीज क्लब के नाम पर चल रहा था अड्डा, देह व्यापार की खबर….

0

ग्रेटर नोएडा: कुछ समय पहले चीन के नागरिक सु फाई और उसकी गर्लफ्रेंड को को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। बताया गया था कि इन दोनों का वीजा एक्सपायर हो गया था, उसके बाद भी यह लोग भारत में रुके हुए थे। वहीं, इनपर दो और चीनी नागरिकों को (जिन्हें पुलिस ने नोएडा से पकड़ा है) अपने फ्लैट में पनाह देने का भी आरोप है।

आजमगढ़ में वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी के समर्थन में उतरा पूर्वांचल का ये कद्दावर नेता….

जांच में पाया गया है कि बात मामूली नहीं है। यहां पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध अप्रवासी (Illegal Migration) का धंधा चल रहा है। अब जांच एजेंसियां हवाला, देह व्यापार, अनैतिक कार्य और चीनी घुसपैठ के एंगल से भी इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी सू फाई ने कई खुलासे किए।

IAS रामविलास यादव पर रिटायरमेंट से पहले गिरफ्तारी की लटकी तलवार….

इस दौरान देह व्यापार से जुड़ी बात भी सामने आई. वहीं, ग्रेटर नोएडा के घरभरा के एक फार्म हाउस में इन चीनी नागरिकों ने अवैध बार-रेस्तरां चलाया हुआ था, जो 3 साल से चल रहा था। इसमें चीनी नागरिकों के रहने, ऐश करने और लैविश लाइफ जीने के सारे इंतजाम थे। पूछताछ में यह बात सामने आई तो थाना इकोटेक पुलिस ने यहां छापेमारी की।

मुसलमानों को डराने के लिए किया जा रहा बुलडोजर का इस्तेमाल,शफीकुर्र रहमान बर्क का विवादित बयान….

हालांकि, इससे पहले ही चीनी नागरिक और स्टाफ वहां से फुर्र हो गया.इस क्लब को चीनी मोबाइल कंपनी के स्टाफ के लिए गेस्ट हाउस के तौर पर बुक किया गया था। वहीं, क्लब में पब चलाने के लिए पुलिस और आबकारी को भी पैसे देने का खुलासा किया गया है। ऐसे में DCP ने बीट सिपाही और दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

यूपी सरकार का SC में जवाब….

Leave A Reply

Your email address will not be published.