रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को लगा तगड़ा झटका, आसिम रज़ा को हराकर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने हासिल की बड़ी जीत
रामपुर। रामपुर लोकसभा उपचुनाव (Rampur Lok Sabha by-election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) और विधायक आज़म ख़ान (MLA Azam Khan) को तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी (BJP) ने आज़म खाँ के मजबूत किले में सेंध लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) ने समाजवादी पार्टी के आसिम रज़ा (Asim raza) को 42 हज़ार से अधिक मतों से पराजित किया। 2014 के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का कब्ज़ा हुआ है।
बिजली कर्मचारी ने नशे में धुत हो काटा हंगामा , वेतन न मिलने से परेशान…
2019 में रामपुर की जनता ने सपा के आज़म खाँ को इस सीट से सांसद (Member of parliament) बनाकर भेजा था। लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्य्ता से इस्तीफ़ा दे दिया था। जिसके बाद 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान (voting) हुआ। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से ज़्यादा साख (credit) आज़म खाँ की लगी थी। कहा जा रहा था कि आसिम रज़ा तो सिर्फ चेहरा हैं, असल में चुनाव (election) तो आज़म खाँ लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार की कमान भी खुद आज़म खाँ ने ही संभाली थी।
सपा (SAPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तो प्रचार में भी नहीं उतरे। चुनाव प्रचार के दौरान आज़म खाँ तो यहां तक कहते नज़र आए कि रामपुर वालों मेरे मुँह पर कालिख मत पोत देना। रामपुर (Rampur) में बीजेपी की जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि यह जीत इस बात को साबित करती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने जा रही है। उधर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता भुवन जोशी ने हार का ठीकरा बसपा (BSP) पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि नतीजे इस बात का प्रमाण है कि बसपा बीजेपी की बी टीम है और उसे एनडीए (NDA) का हिस्सा बन जाना चाहिए। बता दें कि बसपा ने रामपुर में अपना कैंडिडेट नहीं उतारा था।