प्रसव कराने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो अस्पताल परिसर में भिड़े जीजा और साले….
बहराइच: बीते बुधवार को शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो लोग आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा जीजा ललईपुरवा गांव का रहने वाला है। जबकि, साला दुईजी पुरवा गांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक जीजा की साले की बहन यानी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। जिसके कारण कई महीने से वह मायके में रह रही थी।
कोरोना में जब बंद था प्रदेश तब खुल गई मदरसों में टीचर भर्तियां….
बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर स्थित डिलीवरी प्वाइंट पर युवक अपनी बहन का प्रसव कराने आया हुआ था। वहीं, जैसे ही जीजा को सूचना मिली वह अपने साथियों संग मौके पर पहुंच गया। इतना ही नहीं जीजा साले अपनी पत्नी को जबरन ले जाने का दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बहन और जीजा के बीच मुकदमा चल रहा है। वहीं, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।