ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मानस का इलाज कराएँगे खुद CM योगी, पीड़ित परिवार को मिली राहत….
देवरिया। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया (social media) पर एक खबर तेज़ी से वायरल (news viral) हो रही है। मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले से जुड़ा था। जहाँ देवरिया के बेटे मानस श्रीवास्तव (Manas Srivastava) ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ता दिखाई दे रहा था। ख़बर सोशल मीडिया पर दौड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief minister headquarters) ने भी ख़बर का संज्ञान लिया। अब मानस श्रीवास्तव का इलाज (treatment) खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मदद से होगा। सीएम योगी की इस पहल से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत पहुँची है। दरअसल, एक हादसे (accident) के दौरान मानस श्रीवास्तव की हालत ऐसे खराब हुई कि घर परिवार ने बेटे के इलाज में अपने जीवर भर की कमाई (lifetime earnings) झोंक दी।
थाना चन्दवक पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को नाजायज तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार….
मामला देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) के पास पहुँचा तो उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लोगों से देवरिया के बेटे के इलाज के लिए स्वयं आगे आते हुए मदद के लिए कदम बढ़ाए। लोगों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान (Campaign) चलाते हुए भरपूर मदद की, लेकिन इसी बीच मामला सीएम योगी तक पहुँचा तो उन्होंने तुरंत मानस के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता उपलब्ध करा दी। बता दें कि मानस का इलाज अपोले चेन्नई (Apollo Chennai) में चल रहा है।
उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों का एक और साथी बाबला गिरफ्तार….
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए मामले का संज्ञान लिया हो। इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई मामलों में आगे आकर मदद करते रहे हैं। अब चाहें किसी का प्रार्थना पत्र सीधे उन तक पहुँचा हो या फिर किसी जनप्रतिनिधि (public representatives) के माध्यम से, सीएम योगी ने त्वरित रूप से अधिक से अधिक धनराशि देने में कभी देर नहीं लगाई। यही नहीं, यदि सोशल मीडिया के ज़रिए भी उन तक सूचना (Information) पहुँच गई तो भी पीड़ित को भरपूर आर्थिक मदद मिली।