ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

घर से मिले मगरमच्छ के अंडे, अंडों से निकले पांच बच्चे….

0

मुजफ्फरनगर: मामला पुरकाज़ी नगर पंचायत के खाद्दर क्षेत्र स्थित भदौला गांव का है, जहां आज सुबह सवेरे अरुण त्यागी नाम के एक ग्रामीण के घर से मगरमच्छ के तक़रीबन एक दर्जन अंडे मिलने से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई। जिसके कुछ ही देर बाद इन अंडों से 5 मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकले जबकि बाकि के बचे अंडे टूट गए।

यूपी में नर्सिंग के लिए होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा….

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन वीडियो में मगरमच्छ के अंडों से कुछ बच्चे बाहर आते दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा एक प्लास्टिक की टोकरी में सुरक्षित रखा गया, जिसे बाद में वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गए।

ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मानस का इलाज‌ कराएँगे‌ खुद CM योगी, पीड़ित परिवार को‌ मिली राहत….

जानकारी के मुताबिक़ जिस घर से ये मगरमच्छ के अंडे मिले हैं वह घर सोनाली नदी से निकलने वाले एक नाले के पास है। दो साल पहले भी यहां से एक विशालकाय मगरमच्छ निकला था, जिसे उस समय वन विभाग की टीम ने यहाँ से पकड़ कहीं दूर छोड़ दिया था। लेकिन आज अचानक इतने अंडों के निकलने से इस समय क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यहां के लोगों ने एक बड़े मगरमच्छ को भी गन्ने के खेत में आते-जाते कई बार देखा।

थाना चन्दवक पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को नाजायज तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.