बिल्डर हाजी वसी का बेटा अब्दुल रहमान गिरफ्तार….
कानपुर: 3 जून को जुमा की नमाज के बाद घर जा रही भीड़ ने चंद्रेश्वर हाता के सामने नई सड़क पर जमकर बवाल किया था। इस दौरान गोलीबारी, पथराव और यहां तक की बमबाजी भी की गई थी। इस मामले में तत्काल रूप से एसआईटी का गठन किया गया था, जो लगातार आरोपियों की धड़पकड़ में लगी है। यह आरोपी बिल्डर हाजी वसी का बेटा अब्दुल रहमान है, जिसे रविवार देर शाम कानपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। बता दें, अब्दुल रहमान के खिलाफ भी हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
जांच में पाया गया कि बाजार बंदी का ऐलान करने वाले एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी और उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया था। बताया जा रहा है कि वह इस इलाके में लंबी-लंबी इमारतें खड़ी करना चाहता था। जांच में पाया गया कि हाजी वसी के साथ उसके परिवार के लोग भी इस साजिश में शामिल थे। उसका बेटा और कई और रिश्तेदारों ने हिंसा भड़काने में हाजी का साथ दिया था।