ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रूसी फौजों ने Ukraine के इस शहर पर भी किया कब्जा….

0

रूसी सेना ने रिवावर को युद्ध के 129वें दिन यूक्रेन के लुहांस्क शहर पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही अब रूसी आर्मी पूरे डोनबास इलाके पर कब्जा करने के उद्देश्य से आगे बढ़ रही है। ये जंग अब पहले से और भी भयानक हो गई है। रूस पहले तो यूक्रेन को सिर्फ समझाना चाहता था लेकिन, अब जेलेस्की की अकड़ और उनकी चाल के चलते रूस उन्हें माफ नहीं करने वाला है। जेलेंस्की अगर अब भी रूस की बात नहीं माने तो आने वाले दिनों में नाटो के चलते यूक्रेन पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ….

रूस के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि रूसी सेना ने रविवार को लुहांस्क प्रांत में यूक्रेन के नियंत्रण वाले अंतिम बड़े शहर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि रूस इसके साथ ही यूक्रेन के पूरे डोनबास इलाके पर कब्जा करने के लक्ष्य के नजदीक पहुंच गया है। यूक्रेन के सैनिक इस वक्त रूसी फौजों के आगे घूटने टेकते नजर आ रहे हैं। यूक्रेन के सैनिक गत कई हफ्तों से लिसिचांस्क शहर को बचाने का प्रयास कर रहे थे और अब रूस के मुकाबले उनकी स्थिति कमजोर हो रही है जबकि पड़ोसी सिविएरोडोनेत्स्क पर एक हफ्ते पहले ही रूस का कब्जा हो चुका है।

हरदोई जिला कारागार में बंदी ने ब्लेड से काट डाला अपना गला….

Leave A Reply

Your email address will not be published.