ट्विन टावर के फाइनल ब्लास्ट की प्लानिंग तैयार….
गौतमबुद्धनगर: नोएडा (Noida) के सेक्टर 93-A सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर को गिराने के लिए अंतिम ब्लास्ट की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक 19 जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक में इसका प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। सेक्टर-93 ए एमराल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट का डिजाइन तैयार हो गया है। ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट के दिन 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। आखिरी ब्लास्ट से पहले रिहर्सल भी होगी।
अक्टूबर, 2022 से पहले खरीदे गए टायर के साथ नहीं चला पाएंगे गाड़ी….
इसमें सुरक्षा के बाबत निरीक्षण आदि होंगे, जहां भी कमी दिखेगी। सुपरटेक की दोनों इमारत नोएडा सेक्टर 93 यानी एक्सप्रेस-वे की तरफ स्थित हैं। इनका नाम है, एमरल्ड कोर्ट ट्विन टावर्स। जानकारी के मुताबिक इन टावर्स में 950 फ्लैट हैं और एक टॉवर 40 माले का है। इनमें सैकड़ों फ्लैट बुक हो चुके थे। बता दें कि ये एक अवैध कंस्ट्रक्शन था, इसलिए टावर्स को तोड़ने के आदेश दिए गए। ये कंस्ट्रक्शन सुपरटेक बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी की मिलीभगत से किया गया था।
फीट से ज्यादा ऊंची कांवड़ पर रहेगी रोक….
जिसके बाद 9 फरवरी को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतू माहेश्वरी ने 10 विभागों के साथ बैठक कर 20 फरवरी से 22 मई के बीच टावर को गिराने का निणर्य लिया। वही टावरों को गिराने में कितना खर्च आएगा इस पर भी बातचीत की गई थी। जिसमे टावर तोड़ने के बाद 22 अगस्त तक मलबा हटाने का काम होगा। आपको बता दें कि लगभग 17.50 करोड़ की लागत से दोनों टावर ध्वस्त किए जाएंगे।