ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई….

0

मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है। अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी और उसके दो बेटे ओर पत्नी समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। याकूब कुरैशी परिवार समेत फरार है और पुलिस आज उनके घर की कुर्की कर रही है। उन पर थाना खरखौदा में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। दरअसल मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मीट प्लांट अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इसी में प्लांट में जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। फैक्टरी में करोड़ों का मीट बरामद हुआ। जिसके बाद याकूब उनके बेटे इमरान फिरोज वह पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

गंगा नहाने गए दो लोग डूबे, एक बच्चे की मौत….

इसी मुकदमे विवेचना के दौरान कई नाम और बढ़ाए गए। जिसके बाद इन लोगों से पूछताछ के लिए नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किए गए। लेकिन याकूब कुरैशी और उनका परिवार पुलिस के शिकंजे में फंसने से पहले ही भाग निकले। जहां पुलिस ने घर का सामान कोर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके बाद याकूब की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड को भी कुर्क किया जाएगा। फैक्ट्री में कुर्क किये जाने वाले सामान को करीब 100 करोड़ के आसपास का आंका जा रहा है। वहीं, याकूब के आवास में भी 5 करोड़ से अधिक का सामान को कुर्क जा रहा है।

जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया 4 साल के कान्हा का बर्थडे….

Leave A Reply

Your email address will not be published.