ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को एक और बड़ा झटका, हाथरस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा….
हाथरस। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की कथित विवादित टिप्पणी के बाद हिंसा भड़काने के आरोपी पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर (Journalist Mohammad Zubair) को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑल्ट न्यूज़ (ALT news) के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को हाथरस कोर्ट (Hathras court) ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। ज़ुबैर को आज यानी गुरुवार को भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हाथरस कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने फिर उसे 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ जिले के दो अलग-अलग थानों (police stations) में मामले दर्ज हैं।
एमओयू के माध्यम से पीयू को मिलेगी उच्च तकनीकी : कुलपति….
दरअसल, मोहम्मद ज़ुबैर की पुरदिलनगर में एक माह पूर्व हुए बवाल में संलिप्तता सामने आई है। इस संबंध में सिकंदराराऊ (Sikandararau) में मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा कोतवाली सदर (Kotwali Sadar) में चार जुलाई को धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज (Case registered for inciting religious sentiments) किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सीतापुर जेल (Sitapur jail) में बी-वारंट (B-warrant) दाखिल किया है। ज़ुबैर फ़िलहाल तिहाड़ जेल (Tihad jail) दिल्ली (Delhi) में है और इस प्रकरण की जाँच एसआइटी (SIT) कर रही है।
4 साल बाद विदेश से लौटा था पति, पड़ोसी संग में प्यार में पड़ चुकी पत्नी ने ले ली जान….
यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), गाज़ियाबाद (Ghaziabad) व मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज (lawsuit filed) हैं। राष्ट्र स्वाभिमान दल (Rashtra Swabhiman Dal) के संस्थापक हाथरस के दीपक शर्मा ने कोतवाली सदर में मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि ज़ुबैर इंटरनेट मीडिया (internet media) पर देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है। इतना ही नहीं, वह विवादित तस्वीरें (controversial image) बनाकर पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है। इस मामले में पुलिस ने धारा 153ए, 295ए, 298 व 67 आइटी एक्ट (IT act) में मुकदमा दर्ज किया था।
सहारनपुर जिला जेल में पाए गए 24 कैदी… 23 पुरुष और 1 महिला शामिल HIV+….
इसके अलावा, एक माह पूर्व जुम्मे की नमाज़ (jumma prayer) के बाद कस्बा पुरदिलनगर में नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए प्रदर्शन और बवाल में भी 50 से अधिक लोगों पर धारा 147, 148, 153ए, 353, 188, 120बी समेत कई धाराओं में उपद्रवियों (miscreants) पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 56 लोग जेल भेजे गए थे। जिसमें से सभी सिकंदराराऊ व पुरदिलनगर (Purdil Nagar) के हैं। इस बवाल में भी ज़ुबैर की संलिप्तता सामने आई है। दोनों मुकदमों की जाँच एसआइटी कर रही है। कोतवाली सदर के मामले में ज़ुबैर की आज पेशी हुई और कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा।
बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई….