ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सेवा, समरसता , वैचारिक सामंजस्य के पुरोधा थे रज्जू भैया: प्रो. निर्मला एस.मौर्य
रज्जू भैया संस्थान में मनाई गयी पुण्यतिथि

0

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि रज्जू भैया एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनका चिंतन हमेशा समाज के हित के लिए होता था। रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष रहे। रज्जू भैया की भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा अभूतपूर्व थी, जिसके कारण देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया, किंतु सामाजिक जीवन में रुचि होने के कारण रज्जू भैया ने सामाजिक कार्यों को चुना। कालांतर में रज्जू भैया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक भी हुए।

एमओयू के माध्यम से पीयू को मिलेगी उच्च तकनीकी : कुलपति….

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला मौर्य रज्जू भैया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डिकर, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. राम नारायण, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ गिरिधर मिश्रा, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. आशीष वर्मा , डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. दीपक मौर्य, शशिकांत, सौरभ व अन्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

4 साल बाद विदेश से लौटा था पति, पड़ोसी संग में प्यार में पड़ चुकी पत्नी ने ले ली जान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.