स्वास्थ्य सेवाएं मांग रहीं ‘इलाज’, मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं….
हरदोई : उत्तर प्रदेश में 2022 में बनी योगी सरकार ने हरदोई जिले से तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह देकर जिले का मान तो बढ़ाया लेकिन तीन मंत्री होने के बावजूद यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। यहां के मेडिकल कालेज में दवाइयों और डॉक्टरों की किल्लत तो पहले से थी। पिछले 1 महीने से गंदगी का अंबार और अब रेडियोलॉजिस्ट ना होने की वजह से लोगों को अल्ट्रासाउंड और मेडिकल एक्स-रे कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर हुई ठगी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली….
हरदोई से वैसे तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जो खुद स्वास्थ्य मंत्री है, इनके अलावा नितिन अग्रवाल आबकारी मंत्री और रजनी तिवारी उच्च शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल में जगह देकर योगी सरकार ने जनपद का मान बढ़ाया, लेकिन तीन-तीन मंत्रियों के बाद भी जिले की स्वास्थ्य व्यावस्थाओं में खामियां देखने को मिल रही हैं। बीते लगभग 20 दिनों से स्वास्थ्य महकमे में हुए तबादलों के बाद हरदोई के रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो गया। नतीजतन यहां मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था खत्म हो गई।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला अस्पताल में अचानक की छापेमारी….
कोतवाली शहर प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि एक हफ्ता पहले एक लड़की को बरामद किया था, मेडिकल कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो पता चला मेडिकल एक्सरे के लिए या तो लखनऊ के राम मनोहर लोहिया और या फिर सीतापुर के सरकारी अस्पताल जाना होगा। संजय पांडेय ने बताया कि 5 मर्तबा पुलिस कर्मचारी के साथ लड़की को सीतापुर भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक मेडिकल नहीं हो सका। साथ ही आर्थिक खर्च की भी मार झेलनी पड़ रही है। सीएमएस डॉ जेएन तिवारी ने बताया कि लगभग 20 रोज पहले ही शासन को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं की गई है।
देवरिया DM ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए समेत 23 कर्मचारी मिले अनुपस्थित….