ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

BJP MLA ने PO डूडा पर लगाए पैसा वसूलने का आरोप….

0

जौनपुर: इन दिनों जिले का डूडा विभाग पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है। बदलापुर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में भाजपा विधायक ने डूडा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अनिल कुमार वर्मा द्वारा लाभार्थियों से पैसा वसूला जाता है। उन्होंने बताया कि सीएलटीसी यशवीर सिंह द्वारा लाभार्थियों के खाते में गलत तरीके से प्रथम किस्त की धनराशि दोबारा भी दी जाती थी। इसके अलावा पोर्टल पर ट्रिकी फोटो अपलोड कर पैसे डाले जाते थे।

सुबह मां-पापा को बाय कर पढ़ने निकली थी 4 साल की बच्ची, खटारा स्कूल वैन बनी उसकी मौत की वजह….

यशवीर सिंह राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं। यशवीर के खिलाफ कार्यवाई के कारण भाजपा एमएलए द्वारा पत्र लिखकर मेरे ट्रांसफर की बात कही जा रही है। इस मामले में PO डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सीएलटीसी आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में यशवीर सिंह को 2018 में सूडा लखनऊ द्वारा सीएलटीसी के पद पर सम्बद्ध किया गया था। उन्होंने पीएम आवास योजना शहरी के साथ लाभार्थियों को दोबारा प्रथम किस्त की धनराशि 50-50 हज़ार रुपये तथा 5 लाभार्थियों को दोबारा द्वितीय क़िस्त की धनराशि के रूप में 1.50 लाख रुपए दिए गए।

बारिश मचाएगी देवभूमि में कोहराम, रेड अलर्ट….

उन्होंने बताया कि स्थानीय होने के नाते यशवीर सिंह JE और सर्वेयर को अपने आवास पर बुलाकर धन वसूल लेते थे और पैसा देने में आनाकानी करने पर उनके द्वारा किए गए जियो टैग को रिजेक्ट कर दिया जाता था। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को यशवीर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने भ्रमित कर दिया है, जिसके चलते भाजपा विधायक द्वारा नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मेरी झूठी शिकायत की जा रही है।

Bangkok और Malaysia की तरह यूपी के इस जिले में शुरू हुई Sand Bath की सुविधा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.