ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : मानसा के SSP का बड़ा बयान

0

मानसा: एनकाऊंटर के बाद मानसा के एस.एस.पी. गौरव तूरा का बड़ा बयान सामने आया है। एस.एस.पी. ने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड में अब सिर्फ एक शूटर दीपक मूंडी फरार चल रहा है। बता दें दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने वाले शार्प शूटर मन्नू कुसा और जगरूप रूपा का गत दिवस पुलिस एनकाऊंटर में ढेर कर दिया गया। 3 शार्प शूटर पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

BJP MLA ने PO डूडा पर लगाए पैसा वसूलने का आरोप….

उन्होंने कहा शूटर दीपक मूंडी की उनके पास लीड है। बहुद जल्द इस फरार शूटर को भी पकड़ा जाएगा। अगल महीने चलान पेश किया जाएगा। एस.एस.पी. ने कहा कि काफी समय से आप्रेशन चल रहा था। एनकाऊंटर में बरामद हुआ हथियारों को लेकर उन्होंने कहा कि ए.के. 47 की फॉरेंसिक जांच होगी जिसके बाद पता चलेगा कि यह वही ए.के. 47 है जिससे सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी।

सुबह मां-पापा को बाय कर पढ़ने निकली थी 4 साल की बच्ची, खटारा स्कूल वैन बनी उसकी मौत की वजह….

Leave A Reply

Your email address will not be published.