जौनपुर के बेटे प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के द्वारा लखनऊ में हुई नियुक्ति….
जौनपुर : प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ लखनऊ शाखा के द्वारा शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें तमाम विचार-विमर्श के बाद कुछ लोगों को “सयुंक्त सचिव” पद पर नामित किया गया। जिसमें जौनपुर , कुद्दूपुर के रहने वाले डॉ राहुल सिंह का चयन लखनऊ में “सयुंक्त सचिव” पद पर हुआ है। डॉक्टर राहुल के पिता प्रदीप सिंह गाँव में रहते हैं , उन्होंने अपने बेटे को कॉल कर बधाई दी। कोविड-19 के दौरान डॉ राहुल सिंह ने लखनऊ की जनता एवं प्रदेश के समस्त चिकित्सालय में अपना पूरा योगदान दिया। इसका श्रेय वह अपने माता पिता को देते हैं।
बड़ी राहत! सस्ती हुई बिजली, घरेलू बिजली की दरों में इतने की कटौती….