बड़ी राहत! सस्ती हुई बिजली, घरेलू बिजली की दरों में इतने की कटौती….
लखनऊ: यूपी में नई बिजली दरों का ऐलान हो गया है. जनता को राहत मिली है क्योंकि बिजली की दरें बढ़ी नहीं है. घरेलू बिजली की दरों में कटौती की गई है. 7 रुपये यूनिट की दर खत्म हुई. अब अधिकतम 6.50 पैसे की दर होगी. वहीं, गरीबों को बड़ी राहत मिली है. गरीबों की बिजली की दरों में भी कमी की गई है. 3.35 की बजाय अब नई दर 3 रुपये होगी. 100 यूनिट तक 3 रुपये की दर होगी. वहीं, ग्रेटर नोएडा की बिजली की दरों में 10 फीसदी की कमी की गई है.
यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिलेगी 10000 रुपये की स्कॉलरशिप….!!