16 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर,सैलेरी के साथ मिलने वाला है महंगाई भत्ता….
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में लाखों सकरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। राज्य में 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनर्स को उनकी जुलाई की सैलेरी/पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने जा रहा है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि बढ़ा हुआ DA/DR 2022 की जनवरी से ही प्रभावी हो गया है। फाइनेंस डिपार्टमेंट ने महंगाई भत्ते को लेकर जो शासनादेश जारी किया था, उसके पॉइंट-3 में लिखा है कि 1 जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त महीने के नियमित वेतन के साथ दिया जाएगा।
जौनपुर के बेटे प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के द्वारा लखनऊ में हुई नियुक्ति….
इस लाइन से कर्मचारियों ने यह समझा कि बढ़ा डीए उन्हें अगस्त की सैलेरी में मिलेगा, जो सितंबर में आथी है। आपको यह भी बता दें कि ‘परिवार कल्याण योजना’ के क्रियान्वयन की तैयारी तेज हो गई है। इसके तहत हर परिवार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा और कई विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उनतक पहुंचाया जाएगा। नई स्कीम परिवार कल्याण योजना के लिए प्रत्येक परिवार की आईडी बनाने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनेगा और जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, उनके राशन कार्ड को ही परिवार आईडी माना जाएगा।
बड़ी राहत! सस्ती हुई बिजली, घरेलू बिजली की दरों में इतने की कटौती….