भूकंप के झटके से हिली उत्तरकाशी की धरती, घरों से बाहर निकले लोग….
उत्तरकाशी: उत्तराखंड (Uttarakhand)में चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) में रविवार दोपहर बाद भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। करीब दो सेकंड के भूकंप का झटका लगते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 12.37 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है तो वहीं दूसरा झटका 12.54 बजे दूसरा झटका महसूस हुआ, जो कि हल्का था।
सावन के महीने में ‘बुलडोजर कांवड़’ की धूम, मुजफ्फरनगर में देखने को उमड़ी भीड़….
भूकंप का केंद्र कहां था और इसकी तीव्रता कितनी थी यह अभी पता नहीं चल पाया है। भूकंप से जान माल के नुकसान की भी अभी खबर नहीं है। जनपद मुख्यालय , मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए। बाकी तहसील क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए.वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादातर भूकंप 30 से 40 सेकंड का आता है। जो सामान्य और कम नुकसानदायक होता है अगर यही भूकंप दो मिनट से ज्यादा का होता है तो ये क्षेत्र को भयंकर नुकसान पहुंचा सकता है।