राष्ट्रपति चुनाव ने खोल दी कांग्रेस की पोल!
देहरादून: राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुआ मतदान कांग्रेस की तकलीफ बढ़ा गया है। क्रॉस वोटिंग के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। तनाव महज इस बात को लेकर नहीं कि क्रॉस वोटिंग हुई, बल्कि असल परेशानी तो यह खड़ी हो गई है कि क्रॉस वोटिंग संदेश दे रही है। दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव ने प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा संदेश भी दे डाला है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है और आने वाले दिनों में दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।
आजाद के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता- प्रो. पुरोहित….
दरअसल, उत्तराखंड में कांग्रेस के 19 विधायक हैं। राष्ट्रपति चुनाव में 2 विधायकों ने वोट नहीं डाला. एक विधायक अस्वस्थ थे तो दूसरे वोट डालने नहीं आ सके। अब वोट देने पहुंचे कांग्रेस के 17 विधायकों में से एक वोट खराब हुआ, एक क्रॉस वोटिंग हो गई। ऐसे में भाजपा को भी कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है। बीजेपी चटकारे ले रही है कि कांग्रेस के विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुन ली। कांग्रेस का ऐसा हाल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है, जहां कांग्रेस अंतर्कलह और अंतर्द्वंद्व से जूझ रही है।
16 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर,सैलेरी के साथ मिलने वाला है महंगाई भत्ता….