जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए हैवान बना बेटा, मां-बाप का सिर हथौड़े से कुचला….
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दिल को चीर देने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल, रिश्तों को तार-तार करते हुए यहां एक बेटे ने माता-पिता की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, इस घर में प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर 22 साल के सौरभ के सिर पर खून सवार हो गया और उसने माता-पिता के साथ अपने भाई की बेटी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मां-बाप ने घर का जो बंटवारा किया था, उससे छोटा बेटा खुश नहीं था।
परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय बदला, 26 जुलाई से ये होगी नई टाइमिंग….
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। सौरभ (उम्र 22 वर्ष) ने अपने 62 वर्षीय पिता ओमप्रकाश, 60 वर्षीय मां सोमवती और 4 साल की भतीजी शिवा पर हथौड़े से हमलाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सौरभ ने यह बताया है कि बीते 3 साल से घर को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसलिए उसने मां-पिता और भतीजी की हथौड़े से हत्या कर दी है। उसने खुद बताया कि वह हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा वह घर छोड़कर आया है।
नवाब इकबाल महमूद ने OP राजभर को बताया,मुख्तार अंसारी के समर्थन बिना नहीं बन सकते विधायक….