स्कूल के बच्चों ने टीचर के लिए बना दिया कुर्सियों का पुल….
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक स्कूल के बच्चों का अपने टीचर के प्रति प्यार एक अनोखी तरह से देखने को मिला। छात्रों ने अपने टीचर के लिए पानी में कुर्सियों का पुल बना दिया। शिक्षक के प्रति छात्रों का यह आत्मसमर्पण चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है और बच्चों के इस भाव की तारीफ भी खूब हो रही है। हालांकि, कुछ लोग इसे गलत भी बता रहे हैं। स्कूल में पानी से भरे गड्ढों के बीच कुर्सियों का पुल बनाकर टीचर की मदद करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस वीडियो को लेकर सब अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जौनपुर के 750 सरकारी स्कूलों में होगा यह बड़ा परिवर्तन,होंगे स्मार्ट….
कोई इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहा है, तो कोई स्कूल में पढ़ाई पर सवाल उठा रहा है। वहीं, कई लोग इसे बच्चों का टीचर के प्रति आदर भाव बताकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से भी जानकारी मिल रही है कि आए दिन जरा सी बारिश से स्कूल में पानी भर जाता है। इस वजह से बच्चों को स्कूल पहुंचने और बाहर निकलने में तो परेशानी होती ही है, साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस ओर न तो ग्राम पंचायत ध्यान देती है और न ही कोई अधिकारी।