मुस्लिम एसोसिएशन के चेयरमैन अब्दुल हसीब समेत चार पर दर्ज हुई FIR….
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में मुस्लिम एसोसिएशन के चेयरमैन अब्दुल हसीब (Muslim Association Chairman Abdul Haseeb) पर लेदर कारोबारी को धमकाने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। अब्दुल हसीब ने लेदर कारोबारी के मोबाइल में बकरे का हलाल करते हुए वीडियो भेज कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि अब्दुल हसीब के भाई और गुर्गों ने कारोबारी के घर पहुंचकर भी उसे धमकाया था।
कलयुगी मां ने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए गन्ने के खेत में छोड़ा….
आरोप है कि इस शिकायत के पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद अब्दुल हसीब ने व्हाट्सएप पर बकरे का हलाल करते हुए वीडियो भेजा था। साथ ही कारोबारी को धमकी दी थी तुमने मेरा वीडियो बनाया है, मैं तुम्हारी पूरी फिल्म बनाऊंगा। इस पर पीड़ित लेदर कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी है। एसीपी कैंट ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपों को सही पाया।