वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर….
वाराणसी: वाराणसी के कई घाटों से संपर्क टूट गए हैं। शुक्रवार को 2 सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा के पानी का बढ़ाव जारी है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। पिछले 24 घंटे में 95 सेमी जलस्तर बढ़ा है। शुक्रवार को गंगा नदी का जलस्तर में 95 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। गंगा के जलस्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी जा रही है। विश्व प्रसिद्ध आरती स्थल भी पानी में डूब गया है। इसलिए घाट की सीढ़ियों पर आरती हो रही है, जबकि काशी के पंडे-पुरोहित भी ऊंचे स्थानों पर पूजा-पाठ करा रहे हैं। काशी के सभी 84 घाटों का संपर्क टूट गया हैं।
नशे में टल्ली पुलिसकर्मी का बीच चौराहे पर घंटों चला ड्रामा….
मानमंदिर, शिवाला,मणिकर्णिका,दरभंगा और राणामहल समेत कई घाटों पर स्थित मंदिर गंगा के आगोश में समा गए हैं। जल पुलिस लगातार बाढ़ के खतरे के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है और लोगों को गहरे पानी में न जाने और नाव पर निर्धारित सवारी को लाइफ जैकेट के साथ बैठाने की भी हिदायत दे रही है। खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे बह रही है. पर्यटक नौका विहार से घबरा रहे हैं। कई नाव गंगा किनारे खड़ी हैं। इसका सीधा असर नाविकों के जेब पर देखने को मिल रहा है।