ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

समय से फॉर्म भरने वालों से नहीं लिया गया विलम्ब शुल्क- परीक्षा नियंत्रक….

0
   तीन बार परीक्षा फॉर्म भरने की विश्वविद्यालय ने बढ़ाई थी तिथि

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने पीजी कॉलेज गाजीपुरके प्राचार्य को विलम्ब परीक्षा शुल्क के विरोधमें छात्रों के धरने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है.

1 अगस्त से आम आदमी के जीवन पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, बदल जाएंगे ये जरूरी नियम….

महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय को 25 जुलाई को ईमेल भेज कर परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क पांच सौ रूपए वापस करने की मांग की गयी है। इस सम्बन्ध में परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य को भेजे पत्र में लिखाहै कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा बिना विलम्ब शुल्क के तीन बार कमश: 17.05.2022 से 26.06.2022 तक, 27.05.22 से 02.06.22 तक तथा दिनांक 05.06.2022 से 08.08.2022 तक तिथियां निर्धारित की गयी थी,तत्पश्चात विलम्ब शुल्क सहित 26.06.2022 से 28.08.2022 तक तिथि निर्धारित थीं। छात्रों को बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा फार्म भरने हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया.परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 17.05.2022 से 08.06.2022 तक अधिकांश छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भर दिया गया था।उनसे किसी प्रकार का विलम्ब शुल्क नहीं लिया गया है। कतिपय छात्र जिनके द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित तिथियों में परीक्षा फार्म भरा गया, उनसे ही विलम्ब शुल्क लिया गया है। छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य पीजी कॉलेज गाजीपुर को छात्रों को उक्त वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है.

हरदोई में रुपयों के लिए बेटा बना बाप का कातिल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.