लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को स्टूडेंट ने मारा था थप्पड़
लखनऊ यूनिवर्सिटी : करीब तीन महीने पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर को एक स्टूडेंट ने थप्पड़ मार दिया था। अब यूनिवर्सिटी ने एक्शन लेते हुए एमए सेकंड सेमेस्टर के छात्र कार्तिक पाण्डेय को निष्कासित कर दिया है। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विद्यानंद त्रिपाठी ने बयान दिया है। जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया था. इसी दौरान एमए फर्स्ट ईयर के छात्र कार्तिक पाण्डेय ने अपने एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन को थप्पड़ मार दिया था। वहीं, आरोप है कि इससे पहले 10 मई को ही छात्रों के एक वर्ग ने रविकांत चंदन को घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी।
प्रदेश के हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देगी योगी सरकार….
इसके बाद बात इलाहाबाद हाई कोर्ट तक पहुंची थी और फिर 11 जुलाई को लखनऊ बेंच ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से जवाब मांगा था कि घटना के संबंध में क्या कार्रवाई की गई है और कहां तक पहुंची है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. आलोक कुमार राय ने 31 जुलाई को कार्तिक को एक्सपेल कर दिया। LUTA का कहना है कि एसोसिएशन विश्वविद्यालय के फैसले का समर्थन करता है और किसी भी छात्र को कभी भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। वह भी एक टीचर के खिलाफ।
फ़रमानी नाज़ के धर्म परिवर्तन की खबरों का क्या है सच, ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली सिंगर….