ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

स्‍वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, बाटला हाउस से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

0

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। 15 अगस्त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के पहले एजेंसी ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को दबोचा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है जिसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की जा रही तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया है। 15 अगस्त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के पहले एजेंसी ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को दबोचा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है जिसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की जा रही तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया है।

बागपत में छात्रों ने नेशनल हाईवे किया जाम, आईटीआई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप….

आईबी रिपोर्ट में शिंदे आबे का भी जिक्र

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईबी ने दिल्ली पुलिस को जारी किए गए अलर्ट में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंदे आबे का भी जिक्र किया है, जिनकी पिछले महीने ही हत्या कर दी गई थी। आईबी की ओर से दिल्ली पुलिस को दिए गए निर्देश में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रवेश करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही, आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उदयपुर और अमरावती की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।

गर्लफ्रेंड के घर पर फंदे से लटका मिला संदीप, घरवालों का आरोप: जबरन सुसाइड नोट लिखवाकर की गई हत्या….

Leave A Reply

Your email address will not be published.