ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मेडिकल इमरजेंसी में जीवन रक्षक बनेगी यूपी पुलिस….

0

वाराणसी : उत्तर प्रदेश पुलिस अब कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आपकी जिंदगी भी बचाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को देश के जाने माने आर्थोपेडिक डॉक्टरों की ओर से बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है. यूपी पुलिस को फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में तैयार करने की इस ट्रेनिंग को ‘ईच वन सेव वन 2022’ का नाम दिया गया है। दिन-रात चौराहों पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस किसी भी घटना के दौरन सबसे पहले मौके पर पहुंचती है। यदि पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर देने आता है, तो कई लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है।

विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में मना पूर्वांचल सावन महोत्सव….

डॉ आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 15,000 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। किसी भी आकस्मिक घटना के बाद 10 मिनट का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में घायल को तुरंत फर्स्ट एड मिल जाए तो बचने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में अबतक 800 पुलिसकर्मियों को डॉ कर्म राज सिंह और उनकी टीम द्वारा सीपीआर के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

तिरंगा यात्रा को लेकर सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने फिर दिया विवादित बयान…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.