कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत….
गोरखपुर: यूपी सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद को कुछ दिनों की राहत मिली है। बुधवार को वह जिला व सत्र न्यायालय गोरखपुर की सीजेएम कोर्ट व एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो में हाजिर हुए। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है। सीजेएम कोर्ट ने संजय निषाद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। साथ ही उनको 10 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। पुलिस की हटाने पर आंदोलनकारियों ने रेल ट्रैक को बाधित करने के साथ ही पटरी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
प्रो. वंदना राय को जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की फेलोशिप….
आंदोलनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. वहां पर कई राउंड गोली चली जिसमें इटावा के रहने वाले अखिलेश निषाद की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे। एमएलए कोर्ट ने भी मंगलवार को समन जारी किया था। आरपीएफ बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ मंगलवार को गोरखपुर से तामील कराए। वहीं पादरी बाजार स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास पर भी गए लेकिन मंत्री नहीं मिले लिहाजा समन को उनके घर के बाहर दीवार पर चस्पा कर दिया गया।