ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पीयू की परिसर परीक्षाएं शुरू….

0

सचल दल का परीक्षा कक्षों में चला सघन तलाशी अभियान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी हैं। आई बी एम एवं इंजीनीरिंग संस्थान में केंद्राध्यक्ष द्वय डॉ रसिकेश एवं डॉ मनीष प्रताप सिंह ने परीक्षाओं में सघन तलाशी अभियान के साथ शुरू करायी। आई बी एम भवन में सचल दल में प्रो. देवराज सिंह एवं डॉ सुनील कुमार ने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया।

माफिया राजन तिवारी जेल जाते वक्त पुलिस से बोला- बाहर आने दो….

आंतरिक सचल दल व सहायक केंद्राध्यक्ष श्री सुशील कुमार , श्री प्रमेन्द्र विक्रम सिंह एवं श्री प्रभाकर सिंह के साथ डॉ झांसी मिश्रा , सुश्री श्रुति श्रीवास्तव , श्री मनोज त्रिपाठी , श्री अनुपम कुमार सहित सभी ने हर छात्र – छात्रा की सघन तलाशी ली। लगभग 800 छात्रों जिसमे एमबीए , एच आर डी , बी ई ,वित्तीय अध्ययन , व्यवसाय प्रबंध , मास कॉम , एप्लाइड साइकोलॉजी , रज्जू भैया संस्थान के छात्रों ने आई बी एम केंद्र के दोनों पालियों में परीक्षा दी । केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश ने बताया कि कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य के निर्देश हैं की परीक्षा की सुचिता व गोपनीयता का कड़ाई से पालन हो।

पहले प्यार, फिर शादी और साथ रहने के बाद मिला धोखा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.