ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पूर्वांचल के इस सीट से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने की फिराक में था राजन तिवारी….

0

देवरिया: पूर्व विधायक से संबंध रखने वाले लोगों की कुंडली खगाल रही है। माफिया राजन तिवारी का गहरा संबंध देवरिया जनपद से भी है। जब भी वह पूर्वांचल के दौरे पर आता था। इस दौरान देवरिया जनपद में ही एक शराब कारोबारी के साथ रूकता था। इस शराब कारोबारी का पार्टनर बिहार का रहने वाला है, जो अपने को राजन तिवारी का रिश्तेदार बताता था। पुलिस सूत्रों की माने तो फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट होने के बाद पूर्व विधायक राजन तिवारी के बारे में यहां की भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

सूर्यकुंड परिसर को लेकर योगी सरकार की पहल….

पुलिस को इस बात की भनक लगी है कि राजन तिवारी से जिले के बड़े लोगों से अच्छे ताल्लुकात हैं। यह माफिया का सहयोग भी करते हैं जिले में आने के बाद माफिया की उनसे घंटों बातें भी होती थी। जनपद के कुछ ऐसे चर्चित नाम है जो राजन तिवारी की आर्थिक मदद भी करते थे.चर्चाएं रही कि राजन तिवारी बरहज विधानसभा से भाजपा से टिकट हासिल कर लेगा।

पीयू की परिसर परीक्षाएं शुरू….

राजन तिवारी का काफिला देख लोग सकते में आ जाते थे, लेकिन चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद राजन तिवारी बिहार की तरफ वापस लौट गया। राजन तिवारी के खिलाफ देवरिया जिले में एक भी अपराधिक मुकदमे दर्ज नहीं है। हालांकि देवरिया के शराब व्यापारी और सत्ता पक्ष के नेताओं से इसके रिश्ते हैं, जो अपनी सीधी धमक बीजेपी में रखते हैं।

माफिया राजन तिवारी जेल जाते वक्त पुलिस से बोला- बाहर आने दो….

Leave A Reply

Your email address will not be published.