ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें नहीं हो रही कम, 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी….

0

नोएडा के ओमेक्स सोसायटी में महिला का साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आए श्रीकांत त्यागी की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। महिला से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद श्रीकांत त्यागी को एक अन्य मामले में कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा, श्रीकांत त्यागी ने कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी जान का खतरा बताया।

आपसी विवाद सुलझाने गया था पुलिसकर्मी, पति की गैरमौजूदगी में पत्नी के साथ किया ये….

उसने जेल प्रशासन को लेटर लिखकर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। लेटर को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास भेज दिया है। इसी बीच, जेल प्रशासन की ओर से श्रीकांत को कोर्ट ले जाते और लाते समय पूरी सतर्कता बरती। इसके साथ ही त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने के लिए दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया।

माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद ने किया सरेंडर….

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। बता दें कि श्रीकांत त्यागी पर कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला की शिकायत पर श्रीकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के चार दिन बाद यानी 9 अगस्त को श्रीकांत और उसके चार साथियों गिरफ्तार किया गया था।

राकेश टिकैत पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान वायरल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.