ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भूपेंद्र चौधरी यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बने….

0

योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को उनके नाम का ऐलान किया। जाट नेता चौधरी बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे और वो आज भी दिल्ली में मौजूद थे, जहां उनके नाम पर मुहर लगी। भूपेंद्र चौधरी ने पिछले 24 घंटे में नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की।

संभल गैंगरेप पीड़िता खुदकशी मामले के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार….

चौधरी योगी आदित्यनाथ की सरकार में पंचायतीराज मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पार्टी हाईकमान ने बुधवार को उन्हें दिल्ली (Delhi) आने को कहा था। वो अपने सभी सरकारी और पार्टी कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। पार्टी को मिली इस कामयाबी के पीछे भूपेंद्र चौधरी की मेहनत का परिणाम भी माना जाता है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में भूपेंद्र चौधरी को दूसरी बार मंत्री बनाया गया है।

महज 9 सेकंड में धुआं हो जाएगा ट्विन टावर, जानें पूरा प्लान….

भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में साल 1966 में एक किसान परिवार में जन्मे थे। गांव में प्राइमरी स्कूलिंग में के बाद मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटरमीडिएट की। विहिप से जुड़ने के बाद 1991 में वो बीजेपी में शामिल हुए। वो फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं.वो बीजेपी के 2012 में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं।

काशी की पोस्टर गर्ल ममता राय के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज….

Leave A Reply

Your email address will not be published.