महज 9 सेकंड में धुआं हो जाएगा ट्विन टावर, जानें पूरा प्लान….
करप्शन की नींव पर खड़े नोएडा सेक्टर-93 के ट्विन टावर 28 अगस्त को जमींदोज हो जाएंगे। इसके लिए करीब 3700 किलो बारूद लाया गया है, जो महज 9 सेकंड में 40 मंजिला दोनों बिल्डिंग्स (एपेक्स और सियान) को ढहा देगा। नोएडा के एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में बाकी बिल्डिंग्स में रहने वाले 7 हजार लोगों को सुबह 7.00 बजे तक अपने घर खाली करने होंगे, क्योंकि ब्लास्ट के दौरान उस लोकेशन में रहना हानिकारक साबित हो सकता है।
काशी की पोस्टर गर्ल ममता राय के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज….
एनालिसिस में पाया गया है कि टावर ढहने के बाद उड़ने वाली धूल से वातावरण में पीएम-10 और 2.5 एकदम से बढ़ेंगे। पीएम 2. 5 की मात्रा 60 होने पर और पीएम-10 की मात्रा 100 होने पर ही हवा को सांस लेने के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता। ट्विन टावर के करीब 3 किलोमीटर तक चारों ओर धूल का गुबार उठेगा। इसपर कुछ हद तक रोक लगाने के लिए टावरों को सफेद पर्दे से ढंका गया है। इसके अलावा, यहां पर दीवारों का मलबा और धूल गिरने पर कम से कम बाहर आए, इसके लिए जियो टेक्सटाइल फाइबर लगाया गया है।