बेरहम सौतेली मां ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सड़क पर पटका….
बागपत: यूपी के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को चलती कार के सामने फेंक दिया। जिससे बच्चे का सिर सड़क में लगा और गाड़ी से टकराने के कारण मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि पूरा मामला बागपत कोतवाली पुलिस के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का मामला है। शामली जिले के लिलौन खेड़ी की रहने वाली सीता शुक्रवार को सुबह घर से झगड़ा करने के बाद डेढ़ साल के बच्चे व पांच साल की बेटी को ट्रेन से लेकर बागपत आ गई।
हिंदू धर्म अपनाने पर मुख्तार अंसारी और इस मंत्री के नाम से मिल रही धमकी….
वह काफी देर तक राष्ट्र वंदना चौक से बड़ौत की तरफ नेशनल हाईवे पर घूमती रही। इसके बाद महिला ने बच्चे को बेरहमी से सड़क पर पटक दिया। तभी सामने से ईको कार आ गई। जिससे बच्चे का सिर सड़क से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वह दोनों बच्चों की सौतेली मां है। पुलिस ने उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी है।